What about Martial caste
 
  हमें पता होना चाहिए रियल मार्शल कोम कोण है?  .  राजपूत रेजिमेंट में "यदुवंशी अहीर" अपने कंधो पर "राजपूत" नाम का टाइटल सोल्डर लगा कर भारत भूमि के लिए लड़ रहे है,  जाट रेजिमेंट में "यदुवंशी अहीर" अपने कंधो पर "जाट" का टाइटल सोल्डर लगा कर वतन के लिए लड़ रहे है,  कुमाऊ रेजिमेंट में "यदुवंशी अहीर" अपने कंधो पर "कुमाऊ" का बैच लगा कर लड़ रहे है।  तोप खानो में हमारी एकल कंपनी है यहाँ भी हम वतन के लिए अपना पूरा योगदान दे रहे है,  अर्धसैनिक बलो में हमारी भागेदारी 19% है फिर भी हमारी कौम का नाम कही भी नहीं लिया जाता है, कोई भी यदुवंशी अहीर शहीद होता है उसका क्रेडिट उन जातियो को जाता है जिनकी रेजिमेंट में हम शहीद हुए,  क्या हमारा हक़ नहीं? हमारी रेजिमेंट अलग हो और हमारी जाती इतिहास अलग से बने और हमारे पूर्वजो के बलिदान को सम्मान मिले?    राजपूत अपने ब्लॉग में हरियाणा के अहिरो को भाटी राजपूत बता रहे है इधर जाट हरियाणा के अहिरो को जाट बता रहे है भाई हमारा इतिहास ही पराक्रमी रहा है जो सब हमें अपने आपसे जोड़ने का प्रयास कर रहे है, ये दूसरी कौम ह...
 
