Posts

Showing posts from November, 2017

उस दिन वो 50 वीर अहीर ना होते तो आज श्रीनगर पाकिस्तान में होता। Rao'z of india #RDY RDY

Image
Rao'z of india™ #RDY India-PAk war (3-11-1947) 3 नवंबर 1947 , उस दिन वो 50 वीर अहीर ना होते तो आज श्रीनगर पाकिस्तान में होता। आज ही के दिन 700-800 की संख्या में पाकिस्तानी सेना पठानों को लेकर श्रीनगर की जड़ में बसे बड़गाम एयरपोर्ट तक पहुंच गई।  50 वीर अहीरों की एक कंपनी [D-Company, 4th Kumaon ] बड़गाम में उन 700-800 पाकिस्तानियों से अड़ गई l कम्पनी के मेजर साहाब ने अनुभवी हवलदार जी से पूछा- क्या करना है, 50 जवानों की जान का सवाल है l राव साहाब ने कहा- "मेजर साब, अहीर पीछे नहीं हटते l हमारे सामने तीन रास्ते खुले हैं l चौथा रास्ता जो युद्धभूमि के बाहर की तरफ़ जाता है, हमारे लिए बंद है l 50 जान बचाएंगे तो श्रीनगर नहीं बचेगा l हैडक़्वाटर से मदद मांगो, हम अपना काम शुरू करते हैं।" मेजर साब Headquarters से फोन करने गए और दुश्मन की गोली का निशाना बन गए। जबरदस्त युद्ध हुआ l गोलियों की बारिश से आदमी क्या, जंगल के पेड़ भी छलनी हो रहे थे l अहीरों ने एक बार फ़िर दिखा दिया कि वो तलवार के ही नहीं, बन्दूकों के भी माहिर हैं l 8 घंटे बाद सुबह जब 1st kumaon के ज...