रेजांगला स्मारक के तोड़फोड़ के विरोध में शांतिपूर्वक धरना व पौधारोपण

शहीदों के सम्मान व रेजांगला शहीद स्मारक के असमाजिक तत्वों द्वारा तोड-फोड के विरोध में धरना व पौधारोपण किया
गया ।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता #राव_अजित व #टी_सी_राव द्वारा  की गयी थी ।

 सभी युवाओं का कौम के प्रति प्रेम देखने लायक थी ।सभी कौमी युवाओं का कार्यक्रम में आने बहुत बहुत धन्यवाद ।
कार्यक्रम में अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर चर्चा की गई और हरियाणा के कौमी युवाओं की कार्यकारिणी का गठन किया गया ।सभी ने अहीर रेजिमेंट बनवाने के लिए तन मन धन से समर्थन करने पर सहमति जताई है 


कार्यक्रम में जीतू अहीरवाल,धीरज राव नूनीवाल, रिंकू यादव,प्रदीप यादव, मनोज आफरीया,मुकूल यादव,मंजीत  ड़ागर मिसरी,देव यादव ,सचिन यादव,खजान यादव,अमन दात्रता,सरपंच गाँव चौमा आदि   सभी गणमान्य लोग की उपस्थित विशेष थी

 ।Rao'z of India Family Thanks you all For giving your Valuable time and  presence for our Veer #Ahir Martyrs nd Tree planting give the new shape to our society nd Tree plantation in Rezang la is a new step for Green India swatch Bharat Share nd Support
  
#RDY Rao Dheeraj Nuniwal
Twitter/instagram ---@raoz007
Whats app official-9999600794





Comments

Popular posts from this blog

चौंसठ गोत्र अहीर का नृहरी वंश निकास। अहीरवाल में अहीरों के 64गोत्र RDY

आल्हा-ऊदल==बानाफर क्षत्रिय ----Alha Udal==Banafer warriors #A_Biography Rao'z of india #RDY

Why is Ahirwal Region known as Israel of India?