Kargil Diwas: Remembring Yogender Singh Yadav Who Alone killed 17 Pak Soldiers
कारगिल दिवस: योगेन्द्र सिंह यादव को याद, जिन्होंने अकेले ही 17 पाक सैनिकों को मार गिराया था भारतीय सेना के जवान का साहस और वीरता ऐसी थी कि बाद में इसे बॉलीवुड फिल्म 'एलओसी: कारगिल' में दिखाया गया। कारगिल शहीद योगेन्द्र यादव के परिजन उनकी तस्वीरें दिखाते हुए। अकेले 17 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने वाले सैनिक मेरठ के ग्रेनेडियर योगेन्द्र यादव 1999 के ऐतिहासिक युद्ध में कारगिल में शहीद हो गए थे। भारतीय सेना के इस सैनिक का साहस और वीरता ऐसी थी कि बाद में उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'एलओसी: कारगिल' में दिखाया गया। 2003 की फिल्म में यादव का किरदार आशुतोष राणा ने निभाया था। “मैं ठीक हूं, कारगिल में लड़ाई छिड़ गई है। मुझे पहाड़ों पर जाना है. हम वहां के लिए निकल पड़े हैं. हिम्मत मत हारो. इसमें डरने की कोई बात नहीं है। मेरे साथ पूरी यूनिट है. मैं दुश्मनों को मारकर वापस आऊंगा,'' ये शहीद ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव के आखिरी शब्द थे, जो उन्होंने कारगिल रवाना होने से कुछ देर पहले अपने परिवार को लिखे पत्र में लिखे थे...