Victoria Cross Umrao Singh Yadav
बात है सन 1983 की ,दुनिया के तोपखाने का इकलौता " विक्टोरिया क्रॉस " कैप्टेन राव उमराव सिंह जी वक्त के थपेड़ों से जूझ रहे थे,लेकिन स्वाभिमान जिंदा था । मुफलिसी को तोड़ने के लिए एक सौदागर ने उनको कहा कि अपना बहादुरी का पदक "विक्टोरिया क्रॉस" बेच दीजिये , बदले में 32 हजार ब्रिटिश पौण्ड की रकम ले लीजिये ...यानी एक बहुत बड़ी रकम (आज के करीब 32 लाख रुपये के बराबर )। मर्द अहीर ने जवाब दिया ..." मुफलिसी से तो लड़ लेंगे ,लेकिन बेगैरत बनना मंज़ूर नहीं । ये पदक उन सब वीर अहीरों की इज्ज़त और बहादुरी का चिन्ह है जो उस दिन कालादान घाटी के मोर्चे पर जूझे थे । मैं अपने साथियों की इज्ज़त पर दाग नहीं लगाऊंगा " । वीर भूमि अहीरवाल के पलड़ा ठीकाने का शेर कप्तान राव उमराव सिंह सुपुत्र राव मोहर सिंह जी ने कभी भी मान-सम्मान का सौदा नहीं किया । अपनी मृत्यु पर भी 25 अहीर बच्चों को सेना में भर्ती करवा गया और दुनिया में कौम का नाम सदा के लिए अज़र-अमर कर गये । शत-शत नमन कौम के शूरमा को । . . #victoriacross #umraosingh #ahirwal #ahir #haryana #haryanvi #yadav #yaduvanshi #raosahab #r...